Rajasthan Roadways Recruitment 2023,Roadways Driver and Conductor notification राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर के 5200 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी|

Rajasthan Roadways Recruitment 2023,Roadways Driver and Conductor notification राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर के 5200 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है| इसके तहत राजस्थान के युवाओं के पास एक शानदार मौका है एक और सरकारी नौकरी पाने का| राजस्थान रोडवेज में बहुत सालो के बाद यह भर्ती आने वाली है| इसके लिए विद्यार्थी कई सालो से इसका इंतज़ार कर रहे थे| इस भर्ती के लिए रोडवेज विभाग ने राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भिजवा दिया है| इस भर्ती में ड्राइवर ,कंडेक्टर,एलडीसी,टेक्निकल स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी|Rajasthan Roadways Recruitment 2023

Rajasthan Roadways Recruitment 2023,Roadways Driver and Conductor bharti 2023
Rajasthan Roadways Recruitment 2023
Rajasthan Roadways Recruitment 2023

राजस्थान रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती साल 2023(Rajasthan Roadways Recruitment 2023)

राजस्थान रोडवेज में अभी वर्तमान के अन्दर लगभग ९००० पद है| और इन पदों में से ५५०० पद वर्तमान में खाली है| इसके कारण रोडवेज विभाग के अन्दर ड्राइवर और कंडेक्टर के आलावा भी कई पद खली पड़े है| और इन्ही पदों को भरा जाना आवश्यक है| वर्तमान के अन्दर इस विभाग में केवल लगभग ३९०० कर्मचारी ही कार्यरत है| विभाग जल्द ही इन ५२०० पदों पर भर्ती करके इन पदों को भरना चाहेगा|

Rajasthan Roadways Bharti 2023 Overview

OrganizatioRajasthan State Road Transport Corporation (RSRTC)
Post Driver, Conductor & Others Post
Vacancies5200+
Qualification12th pass
Notification Release DateComing Soon
Application Start DateComing Soon
Application Last DateAvailable Soon
SalaryRs.28,456/- To Rs.32,954/-
Mode of ApplyOnline
Job LocationRajasthan
Official Websiteclick here

Rajasthan Roadways Bharti 2023 in hindi pdf

हम आप लोगो को बता दे की पिछली 9 साल से राजस्थान रोडवेज के अन्दर कोइ भर्ती नही निकाली गयी है| जिसके कारण बहुत से पद खली पड़े है| इन्ही पदों को भरने हेतु यह भर्ती की जा रही है| इसके माध्यम से यह पद भरे जायेंगे| लेकिन अभी तक बोर्ड ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नही की है| हम आप लोगो को निचे प्रोवाइड करवा रहे है की कोन कोनसे पदों पर कितनी भर्ती की जाएगी|

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 Vacancy Details

junior engineer group B165 post
Junior Law Officer42 post
Junior Accountant230 post
stenographer25 post
assistant traffic inspector133 post
deputy store inspector120 post
computer managers96 post
Junior Assistant279 post
Artisan Grade 3rd1817 post
Roadways Bus conductor2789 post
Roadways Bus Driver1502 post
Roadways other Posts135 post
Total No. Of Vacancies7,733 post

Rajasthan Roadways Bharti 2023 age limit

Rajasthan Roadways Bharti 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नयूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है| और सभी वर्गों में आयु के अन्दर प्रावधान के अनुसार छुट प्रधान की जाएगी|

rajasthan roadways conductor vacancy 2023, rajasthan roadways vacancy 2023,

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Education Qualification

  • राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड सें 10 कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है|
  • निगम सें सेवानिवृत चालक तथा परिचालक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे|
  • अभ्यर्थी के पास वैध चालक तथा परिचालक लाइसेंस होना अनिवार्य है|
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र

RSRTC Rajasthan Roadways Bharti 2023 सें जुडी सभी जानकारियां आपको हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं| राजस्थान रोडवेज में लगभग पिछले 8 वर्षों सें किसी भी भर्ती की घोषणा नहीं हुई है| जबकि समयानुसार राजस्थान रोडवेज के पुराने कर्मचारी रिटायर होते जा रहे हैं| जिसके कारण राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है|

अब विभाग में जल्द ही नये कर्मचारियों की भर्ती करवाई जायेगी जिससें युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे|

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Salary

राजस्थान रोडवेज की नई योजना राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के तहत प्रत्येक बस सारथी को 10,000 किलोमीटर तक 13,000 रुपए दिये जायेंगे| 10,000 किलोमीटर सें अधिक संचालन करने पर प्रति किलोमीटर 1.5 रुपए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किया जायेगा| परन्तु यह राशि भी एक निर्धारित मासिक लक्ष्य प्राप्त करने पर ही दी जायेगी|

Leave a Comment