DSSSB Teacher vacancy 2024। शिक्षक भर्ती के 5118 पदों पर जारी हुआ नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू

DSSSB Teacher vacancy 2024। शिक्षक भर्ती के 5118 पदों पर जारी हुआ नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू। इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिल्ली स्टाफ कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है| इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू होंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की गयी ही| शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए यह खुशखबरी है| कि 5118 पदों के ऊपर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

DSSSB Teacher vacancy 2024

इस भर्ती के कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे इस भर्ती में आवेदन करने से पहले एक बार बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन को अभ्यर्थी को जरुर पढ़ लेना है| यह भर्ती ट्रेड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आयोजित की जा रही है| इसमें पूरे भारत में किसी भी स्टेट के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB TGT Recruitment Overview

Bord nameDSSSB
PostTrained Graduate Teacher
advt02/2024
Total post5118
salary44900 से 142400 रुपए (पे-लेवल 1)
job locationdelhi
categoryDSSSB Teacher vacancy 2024
application modeonline
Application last date8/03/2024
websitedsssb.delhi.gov.in

DSSSB Teacher vacancy application fees

इस भर्ती में आवेदन करने वाली अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क अपनी कैटेगरी के अनुसार देना होगा| इस भर्ती में जनरल कैटेगरी में अन्य अनारक्षित वर्ग को सो रुपए तथा अन्य आरक्षित वर्ग को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है।

DSSSB Teacher vacancy 2024 exam pattern

SubjectQuestionsMarksGeneral English2020General Hindi2020Arithmetic and Numerical Ability2020General Awareness and GK2020Reasoning2020Concerned Teaching Subject100100Total200200

DSSSB Teacher vacancy 2024 age limit

इस भर्ती में आवेदन करने वाली अभ्यर्थी की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष बोर्ड के द्वारा तय की गई है तथा इस भर्ती में सरकार के नियम के अनुसार आरक्षण वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान करने का प्रावधान भी तय किया गया है| आयु सीमा की विस्तृत जानकारी आप लोग नोटिफिकेशन के माध्यम से देख सकते हैं।

DSSSB Teacher vacancy 2024 qualification

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट, बीएड, सीटीईटी की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

DSSSB Teacher vacancy 2024 selection process

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज की जांच, मेडिकल परीक्षण तथा फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा| इसमें सबसे पहले परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

DSSSB Teacher vacancy 2024 apply online

डीएसएसएसबी भर्ती मैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया की प्रक्रिया तथा संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी आप लोगों को यहां पर दी जा रही है| जिसे फॉलो करके आप लोग इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • सबसे पहले दिल्ली कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद फॉर्म को पढ़ाना है|
  • इसके बाद दस्तावेजों को अपलोड करना है|
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है|
  • इसके बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है|
  • इसके बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है

Leave a Comment