C-DOT Recruitment 2023- 252 सॉफ्टवेयर इंजिनियर पदों के ऊपर भर्ती की अधिसूचना जारी

भर्ती का विवरण

सेंटर फॉर डवलपमेंट फॉर टेलीमेटिक्स (C-DOT Recruitment 2023) कम्पनी में 252 पदों के ऊपर सॉफ्टवेयर इजीनियर और RF इजीनियर व अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है| और इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है|

C-DOT Recruitment 2023

सेंटर फॉर डवलपमेंट फॉर टेलीमेटिक्स (C-DOT Recruitment 2023) 252 सॉफ्टवेयर इंजिनियर,R F इंजिनियर,डेवलपमेंट इंजिनियर, डेवलपमेंट इंजिनियर HW, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, फील्ड सपोर्ट आदि पदों पर भर्ती की जाएगी|

भर्ती की अधिसूचना जारी – 3 जून 2023

कुल पद – 252

भर्ती के पदों की जानकारी C-DOT Recruitment 2023

Vacancy Details
Post NameTotal
Software Engineers10
RF Engineers06
Development Engineers Physical Layer05
Development Engineers HW04
Development Engineers05
Quantum Communications06
Technology Development12
AI/ML/Analytics24
Field Support (Telecom & IP Network)20
Validation – 4G/IMS and 5G06
Software Development Engineer – ITU CAP16
Database Designer – NTC05
Software Security Professionals – NTC05
Back-end Application development05

आयु सीमा

सेंटर फॉर डवलपमेंट फॉर टेलीमेटिक्स (C-DOT Recruitment 2023) 252 सॉफ्टवेयर इंजिनियर,RF इंजिनियर,डेवलपमेंट इंजिनियर, डेवलपमेंट इंजिनियर HW, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पदों पर भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 35 साल और न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निधारित की गयी है| आयु सीमा के अन्दर अलग अलग वर्ग के अनुसार छुट का प्रावधान किया गया है|

योग्यता(C-DOT Recruitment 2023)

इस भर्ती के लिए जिस किसी भी अभियर्थी ने कीसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई,बीटेक,मई,मटेक,पीएचडी आदि की उपाधि धारण की है वह विद्यार्थी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गये अधिसूचना को पड़े|

ऑनलाइन आवेदन केसे करे(C-DOT Recruitment 2023)

सेंटर फॉर डवलपमेंट फॉर टेलीमेटिक्स (C-DOT Recruitment 2023) 252 सॉफ्टवेयर इंजिनियर,RF इंजिनियर,डेवलपमेंट इंजिनियर, डेवलपमेंट इंजिनियर HW, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, फील्ड सपोर्ट पदों के ऊपर आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक निचे दी गयी है|

ऑनलाइन आवेदन शुरू 03/06/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2023

चयन की प्रक्रिया(C-DOT Recruitment 2023)

सेंटर फॉर डवलपमेंट फॉर टेलीमेटिक्स (c-dot) 252 सॉफ्टवेयर इंजिनियर,RF इंजिनियर,डेवलपमेंट इंजिनियर, डेवलपमेंट इंजिनियर HW, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, फील्ड सपोर्ट पदों की चयन की प्रकिया निम्न प्रकार से होगी|

  • लिखित परीक्षा
  • तकनिकी ज्ञान
  • साक्षात्कार

सी-डॉट में सॉफ्टवेयर अभियंता और विभिन्न पद पर कितनी रिक्तियां हैं?

252

Leave a Comment