Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 for 81 post| आसाम राइफल्स में निकली 81 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती| आवेदन शुरू यहाँ चेक करे पूरी डिटेल्स

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 for 81 post| आसाम राइफल्स में निकली 81 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती| आवेदन शुरू यहाँ चेक करे पूरी डिटेल्स| असम राइफल्स ने स्पोर्ट्समैन भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटीफिकेसन जारी कर दिया है| Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 भर्ती में 81 पदों को भरा जायेगा| इस भर्ती में जो भी अभियर्थी पात्र है और आवेदन करने की इच्छा रखते है वे 1 जुलाई से लेकर के 30 जुलाई के मध्य तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते है| इस भर्ती के नोटीफिकेसन का लिंक भी निचे दिया गया है| आवेदन करने की ऑफिसियल लिंक भी निचे दी गयी है|

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 overview

Recruitment organization Assam Rifles (AR)
Post nameRiflesman/ Rifle-Women (General Duty)
Advt.no.Assam Rifles sportspersons Vacancy 2023
Post81
SalaryVaries post
Job locationAll india
Mode of applyOnline
CategoryAssam Rifles sportspersons Vacancy 2023
Official websiteclick here

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 Application Fess

CategoryFees
GEN/OBCRs.100
SC/ST/FEMALERs.0
Mode of paymentonline

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 dates

Event Date
Assam Rifles Sports Quota Application start date1.07.2023
Assam Rifles Sports Quota Application last date30.07.2023
Assam Rifles Sports Quota Rally dateStart From 8 August

Assam Rifles Sports Quota recruitment Vacancy details

Sports NameMaleFemaleTotal
Footbal050510
Athletics121224
Rowing050510
Pencak Silat040004
Cross Country050712
Archery020204
Boxing050510
Speaktakraw020002
Badminton030205
Total433881

Assam Rifles Sports Quota vacancy Age limit

आसाम राइफल्स में आवेदन करने वाले अभियर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक हो सकती है| इस आयु के मध्य वाले ही इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| सरकार के नियम के अनुसार आरक्षण वर्ग के अभियर्थी को आयु मे छुट प्रधान की जाएगी|

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 28 Years
  • As on 1 August 2023

Assam Rifles Sports Quota vacancy 2023 education qualification

Post Name Vacancy Qualification
Rifles man/ Rifle women (GD) 8110th Pass + Sportsperson
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास या समकक्ष कोई भी क्लास पास की हो।
  • वह खिलाड़ी जिसने किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता/राष्ट्रीय प्रतियोगिता/अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट/राष्ट्रीय खेल/स्कूल के लिए खेल/राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता में भाग लिया हो या इस में पदक जीता हो।
Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023

Assam Rifles Sports Quota vacancy 2023 selection process

  • रैली भर्ती का आयोजन होगा जिस में अभियर्थी के आवेदन पत्र,दोड,खेल की ट्रायल आदि की जाँच होगी|
  • दस्तावेज की जाँच होगी|
  • मेडिकल की परीक्षा होगी|

How apply Assam Rifles Sports Quota recruitment

Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए Assam Rifles Sports Quota vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले अभियर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Assam Rifles Sports Quota पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थी को Assam Rifles Sports Quota vacancy पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आप को ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करना है|
  • फिर आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 के आवेदन फॉर्म कब शुरू होंगे?

1 जुलाई|

Assam Rifles Sports Quota recruitment 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

30 जुलाई|

Leave a Comment