Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Agniveervayu Bharti 01/2024 एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023, भारत में 12वीं पास और डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी जो डिफेंस सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023, इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए लगभग 3500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है| इस भर्ती का नोटिफिकेशन Indian Air Force Agniveer Vayu Intake 01/2024 के तहत जारी किया गया है|

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023
Indian Air force Agniveer Recruitment 2023

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Official Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया है| Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है।

अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार Official नोटिफिकेशन जरूर देख लें। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक हैं, वो 27/07/2023 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप Indian Air Force Recruitment 2023 Notification PDF नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Information

Organization Name Indian Air Force
CategoryIndian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023
Total Posts3500 Posts
Advt No. 01/2024
Salary30000/-
Job LocationAll India
Mode of ApplicationOnline
Application Start Date27 July 2023
Last Date of Application17 Aug 2023
Official Websitecareerairforce.nic.in

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Notification

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती इंटेक 01/2024 का नोटिफिकेशन 3500 पदों के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड सें आवेदन करना होगा। Indian Air Force Agniveer Vayu के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो गए हैं। Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिंक सें पीडीएफ डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Fees

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 में सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है| सभी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान Online mode सें कर सकते हैं|

  • Application Fees for all candidates- 250/-
  • Mode of payment- Online

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Age

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023 इंडियन एयरफोर्स द्वारा जारी किये गये 3500 पदों पर अग्निवीर वायु की भर्ती के नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों का जन्म 27 जून 2003 सें 27 दिसम्बर 2006 के मध्य होना चाहिये| जिसमें ये दोनों तिथियाँ भी सम्मिलित की गयी हैं|

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Dates

EventDate
Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Notification Release Date11 July 2023
Indian Air force Agniveer Vayu Application Start Date27 July 2023
Indian Air force Agniveer Vayu Application Last Date of Application17 Aug 2023
Indian Air force Agniveer Vayu Exam DateStart from 13 Oct 23

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Education

Indian Air Force Agniveer Vayu Bharti 2023 के लिए Education Qualification की सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है|

Science Subject

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड सें English, Physics और Mathematics विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिये और साथ ही अभ्यर्थी को कम सें कम औसत 50% मार्क्स सभी विषयों में और कम सें कम 50% मार्क्स English विषय में प्राप्त होने चाहियें|
  • किसी भी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट सें 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Mechanical / Electrical / Electronics/ Automobile/ Computer Science / Instrumentation Technology / Information Technology) जिसमें सभी विषयों में औसत कम सें कम 50% अंक प्राप्त किये हों और कम सें कम 50% मार्क्स English विषय में प्राप्त किये हों, अगर डिप्लोमा कोर्स में इंग्लिश विषय नहीं है तो 10+2 अथवा इंटरमीडिएट और मैट्रिकुलेशन के मार्क्स मानी होंगे|

OR

  • किसी भी स्टेट एजुकेशन बोर्ड सें 2 साल का वोकेशनल कोर्स फिजिक्स और मैथ्स विषय सें किया हो जिनमें औसत 50% सें अधिक मार्क्स प्राप्त हों और कम सें कम 50 % मार्क्स इंग्लिश विषय में प्राप्त हों, अगर कोर्स में इंग्लिश विषय नहीं है तो 10+2 अथवा इंटरमीडिएट और मैट्रिकुलेशन के मार्क्स मानी होंगे|

Other than Science Subjects

  • अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड सें 10+2 अथवा इंटरमीडिएट पास किया हो जिसमें कम सें कम 50% मार्क्स औसत और कम सें कम 50% मार्क्स अंग्रेजी विषय में प्राप्त किये हों|
  • किसी भी स्टेट एजुकेशन बोर्ड सें 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया हो जिनमें औसत 50% सें अधिक मार्क्स प्राप्त हों और कम सें कम 50 % मार्क्स इंग्लिश विषय में प्राप्त हों, अगर कोर्स में इंग्लिश विषय नहीं है तो 10+2 अथवा इंटरमीडिएट और मैट्रिकुलेशन के मार्क्स मानी होंगे|

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Selection

Indian Air force Agniveer vayu Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर ही किया जायेगा|

  • Phase-I : Online Written Exam
  • Phase-II : Document Verification
  • Phase-III : Physical Efficiency Test
  • Phase- IV : Adaptability Test -I & II
  • Phase-V : Medical Examination

Note- इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर एवं महिला अभ्यर्थियों की 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Indian Air Force Agniveer Bharti 2023 की सलेक्शन प्रोसेस सें सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिये गये लिंक सें Official Notification की पीडीएफ डाउनलोड कर के उसे ध्यान सें पढ़ें|

Indian Air force Agniveer Recruitment Exam Pattern

Indian Air Force Agniveer Bharti 2023 में प्रत्येक प्रशन 1 अंक का रखा गया है| प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग रखी गयी है| परीक्षा में प्रशन सम्बन्धित सब्जेक्ट के 10+2 सत्र के होंगे|

GroupSubjectNo of QuestionTotal MarksExam Duration
Airmen ScienceEnglish, Mathematics and Physics20 in English and 25 in Maths and Physics Each7060 Minutes
Airmen Other than ScienceEnglish, Reasoning & General awareness20 in English and 30 in Reasoning & General Awareness5045 Minutes
Airmen Science and Other than ScienceEnglish, Mathematics, Physics and Reasoning & General Awareness20 in English, 25 in Maths and Physics Each and 30 in Reasoning & General Awareness 10085 Minutes

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Salary

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2023 के लिये निर्धारित वेतनमान निम्न प्रकार है|

Year Monthly PackageIn Hand30% Agniveer Corpse Fund
First30,000/-21,000/-9,000/-
Second33,000/-23,100/-9,900/-
Third36,500/-25,580/-10,950/-
Fourth40,000/-28,000/-12,000/-
  • Candidates will exit after 4 years as Agniveer in Air force with benefits of 11.71 Lakh as Seva Nidhi Package along with skill gained certificate
  • Upto 25% Agniveers will be enrolled in regular cadre of airforce after 4 years

How Apply for Indian Air force Agniveer Recruitment 2023

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Indian Air Force Agniveer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianairforce.com पर जायें|
  •     होम पेज के रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जायें।
  •     फिर Indian Air Force Agniveer Recruitment पर Click करना पड़ेगा।
  •    सभी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एकदम ध्यान सें पढ़ें|
  •     आवेदन फॉर्म भरने के लिए Apply Online पर जायें|
  •     आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स ध्यान सें भरें|
  •     फिर अपने जरूरी दस्तावेज, फोटो एवं Signature अपलोड करने हैं।
  •     आवेदन फॉर्म पूरी तरह सें भरा जाने के बाद Submit बटन दबाएँ|
  •     आवेदन फॉर्म भरा जाने के बाद इसकी हार्ड कॉपी जरुर सुरक्षित रखे
Application Start Date for Indian Air Force Recruitment 202327 July 2023
Last Date of Application17 Aug 23
Apply OnlineClick Here
Latest Job AlertsClick Here

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2023 के लिए form की अंतिम तिथि क्या है?

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 Aug 23 है|

Leave a Comment