BECIL Field Assistant Recruitment 2023, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने Field Assistant के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार BECIL में स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए 250 पदों की भर्ती की घोषणा की गयी है BECIL Field Assistant Online Form । बीईसीआईएल फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए 11 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी| जिसमें चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।

BECIL Field Assistant Recruitment 2023 की खोज कर रहे अभ्यर्थीयों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि जिन अभ्यर्थियों का चयन Field Assistant पदों पर होगा उन्हें विभाग द्वारा सातवें वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा| BECIL Field Assistant Vacancy की विभागीय अधिसूचना, ऑनलाइन फार्म, सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है कृपया पूरी जानकारी अवश्य पढ़ें|
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Notification
BECIL Bharti Hindi ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के द्वारा फील्ड असिस्टेंट के 250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| BECIL Field Assistant Recruitment in Hindi के लिए आवेदन 11 जुलाई सें शुरू हो चुके हैं| आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है| BECIL Recruitment 2023 के लिए आवेदन सें सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है|
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Overview
Recruitment Organisation | Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL) |
Post | Field Assistant |
Total Vacancy | 250 |
Salary | 22744/- per month |
Last Date of Apply | 20 July 2023 |
Mode of Apply | Online |
Official Website | becil.com |
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Important Dates
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Application Start Date | 11 July 2023 |
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Last Date of Application | 20 July 2023 |
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Exam Date | Available Soon |
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Post Details
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के द्वारा फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है| जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है| BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Hindi के लिए कुल 250 पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है|
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Qualification
BECIL Recruitment 2023 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा फील्ड असिस्टेंट के पद के लिए 250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है| BECIL Field Assistant Qualification, BECIL द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के लिए Age Limit और Education Qualification की जानकरी नीचे सारणी में दी गयी है| BECIL Field Assistant Recruitment Age Limit, BECIL Field Assistant Recruitment Education Qualification, BECIL Bharti Age Limit, BECIL Bharti Education Qualification, BECIL Field Assistant Recruitment Online Application, BECIL Field Assistant Jobs 2023, BECIL Recruitment 2023, BECIL Full Form,
Education Qualification | Graduation |
Age Limit | 18-35 |
Relaxation in Age | According Stranderd Rule and Regulation |
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Salary
BECIL Recruitment 2023 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी फील्ड असिस्टेंट के पदों के लिए 250 पदों के नोटिफिकेशन के लिए वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगा| BECIL FIeld Assistant Post के लिए जिन भी महिला एवं पुरुषों का चयन होगा उनको प्रतिमाह 22744 रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा|
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Application Fees
BECIL Recruitment 2023 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी फील्ड असिस्टेंट की 250 पदों की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारत के स्थायी निवासी होने चाहियें| सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित माध्यम द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान करना है| BECIL Field Assistant Recruitment Application Fees की सम्पूर्ण जानकारी नीचे सारणी में दी गयी है|
Category | Fees |
General | 885/- |
OBS | 885/- |
SC/ST | 531/- |
How to apply for BECIL Field Assistant Recruitment 2023
BECIL Field Assistant Bharti 2023 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी फील्ड असिस्टेंट की 250 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है कृपया ध्यान सें पढ़ें-
- सबसें पहले नीचे दिये गये Official Notification के लिंक पर क्लिक करके उसें ध्यान सें पढ़ लें|
- उसके बाद नीचे दिये गये Apply Online के लिंक पर क्लिक करें|
- उसके बाद मुख्य पेज पर BECIL Field Assistant Online Form के लिंक पर क्लिक करें|
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें|
- BECIL Field Assistant भर्ती के लिए आवेदन शुल्क online जमा करवाना होगा|
- अंत में फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट आउट लेकर इसें सुरक्षित रखें|
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 आवश्यक दस्तावेज (Government jobs india required documents)
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 Selection Process
BECIL Field Assistant Bharti 2023 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी फील्ड असिस्टेंट की 250 पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा|
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- मेडिकल टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है|
BECIL Field Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
BECIL Field Assistant Recruitment के लिए आवेदन की पूरी प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है|